किसान जैविक खेती को दें बढ़ावा - पारीक

Update: 2025-10-11 15:21 GMT

आसींद मंजूर आसीन्द आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत बराणा में शनिवार को कृषि विभाग भीलवाड़ा के आत्मा योजना अन्तर्गत एक दिवसीय अन्तः जिला भ्रमण के लिए 50 किसानों माण्डलगढ़ क्षेत्र के किसानों को पारीक कृषि कार्य बराना का अवलोकन किया। प्रगतिशिल कृषक विष्णु पारीक ने अपने फार्म पर बनीं कम्पोस्ट, पाली हाउस, फार्म पोण्ड ट्रिप सिस्टम. सौर उर्जा देसी गाय फार्म गोबर गैस प्लान्ट आदि का अवलोकन कराया। कृषकों ने पॉली हाऊप में रंगीन शिमला मिर्च, खीरा आदी फसलों के बारे में जानकारी ली, साथ मे ओषधिय पौधे सहजन गुटल आंवला आदि पौधों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के कार्यकारी सदस्य विष्णु कुमार पारीक के सभी को जैविक खेती की सलाह दी । एवं रासायनिक दवाईयों के दुस्प्रभाव के बारे में एवं जैविक खेती के फायदे के बारे में बताया। इस मौके पर कृषक देवी लाल जाट. सावर लाल धाकड़ ,सुखदेव । रामलाल, भवर लाल नारायण लाल, अमरलाल आदि मौजूद रहे

Similar News