आसींद मंजूर आसींद_ जैन तेरापंथ समाज के देशव्यापी आह्वान पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वाधान में आसींद परिषद द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ यह शिविर समाज के सभा भवन नंबर 1 में आयोजित हुआ जिसमे बड़ी संख्या में रक्तविरो ने रक्तदान किया वही आसींद हुरडा भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला आसींद पालिका अध्यक्ष देवीलाल लाल साहू ,आसींद भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया के बाद आसींद हुरडा भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला और आसींद भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर ने रक्तदान किया, विधायक जब्बर सिंह सांखला ने रक्तदान के बारे में बताया की रक्तदान महादान है इस दान से बढ़कर कोई दान नहीं है में लोगो से अपील करता हूं की समय समय पर रक्तदान अवश्य करे,इस मौके पर जैन तेरापंथ समाज आसींद के अध्यक्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष भंवर लाल चोरड़िया, बाबूलाल दूंगड, गोतम चंद दूंगड पारस मल चोरड़िया, दलपत सिंह कावड़िया, पारस मल कोठारी संदीप कुमार चोरडीया गोतम चंद चोरड़िया,गौरव कांठेड़ सहित बड़ी संख्या अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् शाखा आसींद के कार्यकर्ता महिला कार्यकता मौजूद रहे आयोजित रक्तदान शिविर में 578 रक्तवीरो ने रक्तदान किया तथा 6 जनों ने नेत्रदान का संकल्प लिया