आसींद मंजूर आसींद_ बदनोर उपखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झालरी बाण, पी ई ई ओ गिरधरपुरा ब्लॉक बदनोर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। संस्था प्रधान कूका काठात ने बालिका दिवस पर बच्चों को बताया के यह दिन लड़कियों की रक्षा करने, उन्हें सम्मान अवसर देने, लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्टूबर को पूरे विश्व में मनाया जाता हैं। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अपना परचम लहराने और मीडिया को ब्रीफ करने वाली बहादुर बेटियां कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह, की बहादुरी से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।एक खूबसूरत रंगोली, जिसमें लड़का, लड़की एक सम्मान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश लिखकर बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के बेटी बचाओ के स्लोगन बोले। छात्रा कोमल रावल ने एक छोटी सी कविता सुनाकर कार्यक्रम को और अधिक रोचक बना दिया। सभी बच्चे राजस्थानी पोशाक पहनकर हमारी संस्कृति का परिचय दिया। अंत में सभी को शपथ दिलाकर लड़कियों का सम्मान, एवं समानता का संकल्प , बाल विवाह नहीं करने, हिंसा को रोकने, हमेशा लड़कियों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान अभिभावकों में से लाडू नाथ योगी, बना नाथ, मिश्री देवी, गणी देवी, टीना देवी, और अन्य उपस्थित रहे।