मुस्लिम भाइयों ने किया प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान

Update: 2025-09-05 17:59 GMT

आसींद मंजूर आसींद _आसींद कस्बे में आज पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब का योमें पैदाइश ईद मिलाद का बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाया गया वही जामा मस्जिद से मुस्लिम भाइयों ने जुलूस निकला जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होता हुआ हजरत कयूम शाह की दरगाह पर पहुंचा यहां पर मुस्लिम भाइयों ने प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया इस मौके पर आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह आसींद पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह आसींद थाना अधिकारी हंस पाल सिंह ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद मिलाद के पर्व को लेकर मुबारक बाद दी और बाद में मुस्लिम भाइयों ने एक साथ दुआ कर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी

Similar News