सोपुरा के सरकारी स्कूल को भूमि आवंटन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन
आसींद मंजूर आसींद_ आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत दडावट के एनएच 158 सोपुरा चौराहे सड़क के किनारे राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौजूद हैं ऐसे में यह विद्यालय अब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मर्ज हो चुका है मौजूदा वक्त में इस विद्यालय की दशा पर नजर दौड़ाई जाए तो मात्र 4 कमरे है जिसमे 2 कमरे क्षतिग्रस्त होने से ताला लगा रखा है वही कमरों की कमी के चलते स्कूली बालक बालिकाएं पास ही बने आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में पढ़ने के लिए मजबूर है ग्राम पंचायत दड़ावट ने एनएच 148 डी सोपुरा सड़क के किनारे सेटल पार्ट कर खसरा न 86 रकबा 3.010 व 349/87 रकबा 6.2944 उक्त आराजी भूमि ग्राम पंचायत दडावट ने आरक्षित की हुई है वही पंचायत द्वारा उक्त भूमि को राजकीय विद्यालय के नाम करने के लिए जिला मुख्यालय पर 3 साल पूर्व फाइल भेजी हुई है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई गंभीरता नही रहा है वही इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत दडावट प्रशासन ने काफी प्रयास किए है लेकिन जिला मुख्यालय से बार बार फाइल लोटाई जा रही हैं वही आसींद हुरडा भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने भी इस मामले को लेकर संज्ञान लिया और जिले के प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर भूमि आवंटन करवाने की बात प्रभारी मंत्री को कही है लेकिन अब तक प्रशासन को कोई दिशा निर्देश नही मिले वही आज इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में सोपुरा गांव के लोग आसींद उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर आसींद उपखंड अधिकारी के नाम आसींद तहसीलदार जय सिंह को ज्ञापन सोपा और मांग रखी की अति शीघ्र यह भूमि सरकारी विद्यालय भवन और खेल मैदान के विद्यालय के नाम आवंटित की जाए