जबरकिया में श्मशान घाट के लिए वार्ड पंच शर्मा ने जमीन दान कि

Update: 2025-09-15 07:26 GMT

जबरकिया भैरु लाल गुर्जर| आसींद क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम पंचायत के जबरकिया ग्राम में श्मशान घाट पर पक्के निर्माण में जमीन की परेशानियों को लेकर जबरकिया निवासी वर्तमान वार्ड पंच श्याम लाल शर्मा, सत्यनारायण, कैलाश पिता देबीलाल शर्मा ने श्मशान घाट के लिए 3 बिसवा जमीन दान कि जबरकिया के लोगों के लिए मिसाल कायम की है। लोगों का कहना है कि श्मशान घाट के जमीन को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन भामाशाह के रूप में श्यामलाल शर्मा ने जमीन दान करने की यह अनूठी पहल कि है. श्मशान घाट के लिए भूमि दान कि तो श्मशान भूमि की समस्या से जूझ रहे गांव को भूमि तो मिलेगी ही साथ ही दानकर्ता को भी धर्म का लाभ मिलेगा। समस्त ग्राम वासियों की ओर से श्याम लाल शर्मा पिता स्वर्गीय देवी लाल शर्मा के परिवार का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।

Tags:    

Similar News