सावन माह 50 विभिन्न जिलों में होगा भगवान महेश का अभिषेक

भीलवाड़ा अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा विभिन्न 132 जिला शाखाओं में से भीलवाड़ा सहित सावन माह में 50 विभिन्न जिलों में भगवान महेश का अभिषेक होगा , जिसका प्रारम्भ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी द्वारा भीलवाड़ा में प्रारम्भ किया गया !
11 जुलाई शुक्रवार से सावन माह प्रारम्भ हो रहा है जो 9 अगस्त तक रहेगा ! इस बार सावन माह में 4 सोमवार हैं , सनातन धर्म में सोमवार को भगवान महादेव का विशेष दिन माना जाता है ! अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा सनातन धर्म प्रचार प्रसार अभियान के तहत इस बार सावन माह में विभिन्न 50 जिलों में एक-एक बार वहां के सदस्यों द्वारा भगवान महेश का अभिषेक किया जाएगा ! भीलवाड़ा में भी क्लब के जिला पदाधिकारियो के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सोमवार के दिन सम्पन्न होगा!