सुभाष नगर स्कूल में क्लस्टर कार्यशाला का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-07-22 13:19 GMT
सुभाष नगर स्कूल में क्लस्टर कार्यशाला का हुआ आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा/राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अभिशंषाओं के क्रम में समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना में शिक्षकों की क्षमता संवर्धन एवं अकादमिक सम्बलन हेतु एफएलएन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है ।किसी क्रम में शिक्षकों को वर्ष पर्यंत शिक्षण विधाओं, पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तक तथा शिक्षण प्रक्रिया में क्षमता संवर्धन एवं समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से क्लस्टर स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में किया गया ।कार्यशाला के केआरपी महेश मंडोवरा ने बताया कि विषयवार क्लस्टर स्तरीय कार्यशालाएं शिक्षकों को क्षमता संवर्धन एवं अकादमी सम्बलन प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है ।शिक्षक कार्यशाला में शिक्षकों की चुनौतियों के निराकरण हेतु आपस में चर्चा कर एक दूसरे के अनुभव से आपस में क्षमता संवर्धन कर सकेंगे ।सुभाष नगर स्कूल में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए मुख्य अतिथि कुसुम तोदी ने उपस्थित शिक्षकों को कार्यशाला का महत्व बताते हुए सकारात्मक चर्चा परिचर्चा करते हुए फील्ड में आने वाली शैक्षिक समस्याओं के समाधान की बात कही । कार्यशाला व्यवस्थापक मधु जैन ने गतिविधि आधारित शिक्षण प्रक्रिया पर प्रस्तुति दी । कार्यशाला में केआरपी महेश मंडोवरा ने बाल केंद्रित एवं गतिविधि आधारित शिक्षण,नवीन पाठयपुस्तक एवं सीसीई की सामग्री के साथ कार्य करने की समझ, बेसलाइन,पोर्टफोलियो, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कौशलों के विकास,समूह और शिक्षण योजना, रचनात्मक और योगात्मक आकलन, एबीएल किट,आर्ट किट के बेहतर उपयोग,वर्कबुक का उपयोग एवं गतिविधि आधारित कक्षा शिक्षण पर विस्तृत चर्चा कर कार्यशाला का सफल संचालन किया ।

Tags:    

Similar News