आकोला (रमेश चंद्र डाड)त्रिवेणी संगम पर राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा एवं भीलवाड़ा ब्लड बैंक के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के सहयोग से विशाल नेत्र एवं चिकित्सा शिविर तथा रक्तदान शिविर त्रिवेणी संगम बीगोद पर आयोजित हुआ।शिविर प्रभारी मोडू लाल नैणावा ने बताया कि शिविर में डॉ पवन ओला , डॉ तरुणा दरगड , डॉ सुधीर मालू ,डॉ विनोद गौतम, डाँ विनिता जैन डाँ हर्षित पांचाल ने सेवाएं दी ।शिविर में कुल 270 ओपीडी हुई जिसमें आंखों के ऑपरेशन के लिए 37 मरीज का चयन हुआ। , ब्लड डोनेशन शिविर में 71 यूनिट रक्त डोनेट हुआ है
। अध्यक्ष देवीलाल साहू व मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने समाज के समाज बंधुओ को सम्मानित किया। जिसमें शंकर तेली मांडलगढ़ , लादू लाल मोहनपुरा, कैलाश तेली मोहनपुरा, सत्यनारायण तेली अकोला, रतन तेली बीगोद, डोक्टर अभिषेक साहु नगर फोर्ट, भेरुलाल तेली सिंगोली, बालकिशन तेली बरुंदनी, देवकरण तेली पारोली, दुर्गा शंकर तेली अकोला, त्रिलोक तेली भीलवाड़ा, रतन लाल तेली खाचरोल, पुष्पेंद्र तेली खाचरोल, रामस्वरूप खाचरोल, एडवोकेट देव प्रकाश तेली त्रिवेणी, जगन्नाथ तेली जोजवा, महेंद्र कुंवालिया आदि को सम्मानित किया।