भीलवाड़ा। अंसारी समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्धारा ईदगाह चौक में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। मीडिया प्रभारी सादिक हुसैन अंसारी ने बताया कि झंड़ारोहण प्रोग्राम के मुख्यअतिथि जामा मस्जिद गुलमंडी के इमाम कारी शकील अहमद नूरी, दाई हलीमा मेटरनिटी एंड जनरल हॉस्पीटल चैयरमैन हाजी रफीक अंसारी, गुलनगरी रजा मस्जिद इमाम हाफीज कारी इमरान रिजवी, जामा मस्जिद गुलमंडी सदर रफीक अंसारी, वार्ड नम्बर 49 पार्षद सलीम अंसारी, मॉडर्न स्कूल प्रिंसिपल असलम नीलगर व संस्थान संरक्षक बरकत हुसैन अंसारी व अध्यक्ष रज्जाक अहमद अंसारी के सदारत में राष्टगान की मधूर धुन के साथ ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय गीत की गूंज के बीच जब आन-बान-शान से तिरंगा आसमान की ऊंचाइयों में लहराया, तो ईदगाह चौक इंकलाबी नारों से गूंज उठा। झंडारोहण के बाद संस्थान के पदाधिकारियों ने शहीदों को याद किया। मंच से वक्ताओं ने कहा—"यह तिरंगा सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, हमारे बलिदान और हमारी एकता की पहचान है। बच्चों के हाथों में तिरंगे और बुज़ुर्गों की आँखों में चमक ने इस जश्न-ए-आजादी को और भी खास बना दिया। मंच संचालन संस्थान सचिव अकरम अंसारी ने किया। कार्यक्रम के बाद मिठाई बाँटी गई और सभी ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी। सच में, ईदगाह चौक पर तिरंगे की लहराहट ने गंगा-जमनी तहज़ीब और भाईचारे का शानदार पैग़ाम दिया। इस अवसर पर संस्थान खंजाची मुबारिक हुसैन अंसारी, संस्थान नायाब सदर असलम अंसारी, संस्थान नायाब सचिव सलीम अंसारी, रिहान अंसारी, युनुस अंसारी, शाहरूख अंसारी, शौकत अंसारी, हारून अंसारी, इरफान अंसारी, अबु हुरेरा अंसारी, मोहम्मद हुसैन अंसारी, रशीद अंसारी, मोहम्मद शकील अंसारी व कोर कमेटी मेम्बर सहित सभी समाज के लोगो की मौजूदगी रही।