ब्लॉक संसाधन व ग्राम संसाधन व्यक्ति के पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

By :  vijay
Update: 2025-03-25 13:00 GMT



भीलवाड़ा, । महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजना अन्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण करवाने हेतु ब्लाक संसाधन व्यक्तियों एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों के आवंटित पदो के लिए एकवर्ष के लिए अस्थाई नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों के आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के निर्देशों में संशोधन किया गया है। अब आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री चन्द्रभान सिंह भाटी ने बताया कि ग्राम संसाधन व्यक्ति के आवेदन पत्र संबंधित पंचायत समिति की ईमेल आईडी पर प्राप्त होने पर ही स्वीकार किए जाएंगे। भौतिक रूप से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शेष शर्ते यथावत रहेगी। अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट https://bhilwara.rajasthan.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News