औद्योगिक श्रमिकों को दीपावली पर निश्चित रूप से बोनस मिले इसकी व्यवस्था की जाए - व्यास
भीलवाड़ा -जिला इंटक अध्यक्ष दीपक व्यास के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिलकर अवगत कराया कि भीलवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में हजारों श्रमिक दीपावली के पावन पर्व पर बोनस की आशा रखते हैं, लेकिन श्रम विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से उन्हें मात्र मिठाई का डिब्बा या खाने का टिफिन देकर इति कर दी जाती है, जिससे गरीब श्रमिकों का बोनस का सपना अधूरा ही रह जाता है। उन्होंने उप श्रम आयुक्त को भी पत्र लिखकर उनसे आशा व्यक्त की है कि वह श्रम अधिकारियों को रीको एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्र में भेजकर श्रमिकों को निश्चित रूप से बोनस मिले इसकी व्यवस्था करवाएंगे।
ज्ञापन सौंपते समय उनके साथ जिला महामंत्री कानसिंह चुंडावत, आरएसडब्ल्यूएम खारीग्राम से किशन सिंह, केसर सिंह, मंडपम से नंदलाल गाडरी, डूंगर सिंह राठौड़, सचिव सत्यनारायण सेन सहित कई श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।