
भीलवाड़ा हलचल| राष्ट्रीय सनातन सेना ने भीलवाड़ा के हंसराज अटारिया को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्तकिया गया है यह नियुक्ति बागेश्वर धाम के महाराज के आशीर्वाद से हुई है।
नियुक्ति राष्ट्रीय संरक्षक महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम के निर्देश पर की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद शुक्ला और कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप महाकाल ने प्रदेश उपाध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर के आहान पर इस नियुक्ति को अंतिम रूप दिया। हंसराज अटारिया डिजिटल की दुनिया का एक जाना-पहचाना चेहरा है। यह किसान परिवार से जुड़े हैं
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हंसराज अटारिया ने कहा है कि सनातन धर्म की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे उन्होंने सनातन सेना के प्रति आस्था और विश्वास जताते हुए इस जिम्मेदारी के लिए सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।