तालमेल के अभाव में सीवरेज के बाद बनी नई सड़कें एक माह बाद फिर टूटेगी, अब बिछाई जाएगी पाइप लाईन

Update: 2025-05-04 01:30 GMT
तालमेल के अभाव में सीवरेज के बाद बनी नई सड़कें एक माह बाद फिर टूटेगी, अब बिछाई जाएगी पाइप लाईन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (राजकुमार माली) । प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी के चलते किस तरह सरकारी धन के दुरूपयोग के साथ साथ लोगों को भी परेशानियां होती है। इसका उदाहरण अब लेबर कॉलोनी में देखने को मिल रहा है।

लेबर कॉलोनी में हाल ही में सीवरेज लाईन बिछाई गई थी और सड़कें पूरी तरह खोद दी गई। सीवरेज लाईन बिछाने के बाद ठेकेदार ने लगभग सभी गली और मौहल्लों में फिर से सीसी और डामरीकृत सड़कें बना दी जिससे कॉलोनी वासियों को राहत मिली थी लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के चलते अब लेबर कॉलोनी में पाइप लाईन बिछाने का काम शुरू किया गया है।

जानकारों का कहना है कि सभी गलियों में नई पाइप लाईन बिछाई जाएगी और इसकी शुरूआत कर दी गई है। पाइप लाईन बिछाने के लिए हाल ही में बनाई गई नई सड़कें फिर तोड़ी जाएगी। ऐसे में पूरी कॉलोनी में हाल ही में बनाई गई सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाएगी और इन पर आया लाखों रूपयों की सरकार धन की बर्बादी होगी। वहीं लोगों को एक बार फिर सड़क खुदने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कॉलोनीवासियों ने यह भी बताया कि पहले तो सीवरेज वालों ने हाथों हाथ सड़कें भी बना दी थी लेकिन पाइप लाईन बिछाने के बाद कब सड़क बनेगी कहा नहीं जा सकता। जो सुविधा महीने भर में मिली और कॉलोनी साफ सुथरी हुई वह फिर अब परेशानियों का सबब बनेगी।

तकनिकी अधिकारी बने मूकदर्शक, सड़कें हो रही ऊंची, मकान रह गए नीचे

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में इस तरह की यह पहली बार सरकारी धन की बर्बादी नहीं हो रही है पहले भी कई बार नई सड़क बनने के सप्ताह भर बाद ही पाइप लाईन व केबल बिछाने के नाम पर उन्हें खोद दिया गया था जिससे सरकारी धन की तो बर्बादी होती ही रही है वहीं हर बार सड़क बनाने के साथ ही गली मौहल्लों में एक परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कें मकानों से ऊंची हो रही है और मकान नीचे रह जाने से बरसात का पानी अब घरों में भरने लगा है लेकिन निर्माण विभाग से जुड़े तकनिकी अधिकारी और कर्मचारी इस संबंध में मूकदर्शक बने हुए है। इसी का खामियाजा आज शहर में कई कॉलोनी और मौहल्लों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 

Tags:    

Similar News