बैडमिंटन चैम्पियनशिप 17 से 20 अगस्त तक, विजेताओं को मिलेंगे एक लाख रुपये के इनाम
भीलवाड़ा । जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित *प्राईज मनी बैडमिंटन चैम्पियनशिप* 17 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक *टीएसी बैडमिंटन अकादमी*, भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में *अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, सीनियर और मास्टर्स वर्ग* के खिलाड़ियों के बीच एकल, युगल और मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे।
आयोजन सचिव अभिषेक शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन समिति में उनके साथ सह आयोजन सचिव भूपेन्द्र सिंह पंवार और सह संयुक्त सचिव साहिल सालगिया भी शामिल हैं।
प्रतियोगिता में कुल 1 लाख रुपये की प्राईज मनी रखी गई है। इस आयोजन के आधार पर जिला बैडमिंटन टीम का चयन भी किया जाएगा, जो आगामी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता को लेकर बैडमिंटन प्रेमियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।