भीलवाडा -भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस पर अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ भीलवाडा ने वाहन रैली निकाल कर स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया।
महामंत्री नरेश जोशी ने बताया कि भा.म.स की स्थापना 23 जुलाई 1955 को भोपाल मध्यप्रदेश में स्व.दत्तो पंत ठेगडी जी ने की । आज 70वें स्थापना दिवस तक भामस देश का ही नहीं पूरे विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है।
रेली को महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भा.म.संघ ने राष्ट्रहित, उद्योग हित, मजदूर हित को ध्यान में रखकर मजदूरो के हक की लडाईयॉ लडी, मजदूरो के लिए कार्य किया है। आज देश व प्रदेश के हर क्षैत्र में भा.म.स की शाखाएॅ है, भीलवाडा के बिजली कर्मी आज एकजुट होकर शहर में वाहन रैली का आयोजन किया गया।
भा.म.संघ कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि 70वें स्थापना दिवस पर भोपाल से पूरे एक वर्ष तक कार्यक्रम किये जा रहे है आज समापन कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित हो रहा है, 70वर्ष तक संघ द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियो से मजदूर वर्ग में खुशी है, संघ ने कोई भी सरकार हो, मजदूर हित में कार्य किया है।
श्रमिक संघ अध्यक्ष दलपतसिंह ने कहा कि भीलवाडा जिले के प्रत्येक उपखण्ड से वाहन रेली में बिजली कर्मियो ने हिस्सा लिया प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार प्रकट किया।
वाहन रेली अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय से प्रारम्भ होकर रोकडवेज बस स्टैण्ड, रामद्वारा रोड, सूचना केन्द्र चौराया, रेलवे स्टेशन से कोर्ट चौराया होकर वापस अधीक्षण अभि. कार्यालय पर सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ पहूॅची रैली में कार्यकर्ताओ ने जोशीले नारे लगाएॅ।
रेली में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री बनवारी सुमन, कोषाध्यक्ष इकबाल चूडीगर, रतनसिंह गहलोत, मांडलगढ़ से हुक्मसिंह, आसीन्द से देवीलाल, जमनालाल रेगर, भगवतीनाथ योगी, सुशील व्यास, विक्रमसिंह करेडा, सीमा अग्रवाल, अन्नुदेवी, अनशु जैन, अशोक खटीक, बिजौलिया से ऋषिराज यादव, फूलिया से भगवान वैष्णव, सत्यनारायण कुम्हार, हुरडा से कन्हैयालाल, मोहरसिंह, जीवतराम मीना, सत्यनारायण धोबी, देवकीनंदन मीना मांडलगढ उपस्थित रहे ।
