भेसा कुंडल अपर प्राइमरी स्कूल सीधे सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत

Update: 2025-08-11 18:59 GMT
भेसा कुंडल  अपर प्राइमरी स्कूल  सीधे सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा हलचल, भीलवाड़ा जिले की एक स्कुल सहित  प्रदेश के 31 सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल को सेकेंडरी के बजाय अब सीधे सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत (अपग्रेड) कर दिया गया है।इससे स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को 8वीं क्लास के बाद स्कूल नहीं बदलना पड़ेगा। एक बार प्रवेश लेने के बाद स्टूडेंट्स एक ही स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर सकेंगे। इससे अभिभावकों और बच्चों को 8वीं कक्षा, 10 वीं कक्षा के बाद स्कूल बदलने के झंझट से छुटकारा मिल सकेगा।

 भीलवाड़ा जिले की सुवाणा पंचायत समिति की भेसा कुंडल की सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल को  अब सीधे सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत कर दिया गया हे ऐसी के साथ  प्रदेश की  31 स्कूल में कक्षा 9 और 10 ही शुरू हो सकेंगे। अगले साल बिना किसी स्वीकृति के सीधे क्लास 11 व 12 की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में 9 अगस्त की देर शाम को आदेश जारी किए हैं।

Similar News