भीलवाड़ा डेयरी ने सरस दही हाण्डी 15 किलो पैक का किया शुभारम्भ

Update: 2025-04-24 08:27 GMT
भीलवाड़ा डेयरी ने सरस दही हाण्डी 15 किलो पैक का किया शुभारम्भ
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा डेयरी परिसर में प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक द्वारा सरस दही हाण्डी 15 किलो पैक का शुभारम्भ किया गया। प्रबंध संचालक पाठक ने बताया कि यह बल्क पैक विशेषत: सामाजिक कार्यक्रम, शादियों, त्यौहारों एवं विशेष आयोजन पर केटर्स, होटल व्यवसायी, हलवाईयों की अत्यधिक मांग को मध्यनजर रखते हुए प्रारंभ किया गया है जिसकी उपभोक्ता दर 825 रुपए निर्धारित की गई है। पूर्व में भीलवाड़ा डेयरी द्वारा सरस दही 100/200 ग्राम कप/200/500 ग्राम पॉलीपैक/05 किलो हाण्डी पैक साईज में उपलब्ध कराया जा रहा है, इसी श्रृंखला में नवाचार के तहत सरस दही 15 किलो हाण्डी पैक में भी उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में त्रिभुवन पाटीदार प्रभारी विपणन, मुकेश लढा प्रभारी लेखा, राहुल औदित्य प्रभारी गुण नियंत्रण, शुभम कुमार जैन प्रभारी सम्पदा सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं विपणन विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Tags:    

Similar News