करवा चौथ को लेकर भीलवाड़ा के बाजारों में बढ़ी रौनक, महिलाओं में खरीददारी को लेकर दिखा खासा उत्साह

Update: 2025-10-07 08:44 GMT

भीलवाड़ा (सम्‍पत माली)। शहर में करवा चौथ के पावन पर्व को लेकर बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। 10 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर खासतौर पर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं न सिर्फ पूजा की तैयारियों में बल्कि अपने सजने-संवरने के लिए खरीददारी में जुटी हुई हैं।

हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए एक विशेष अवसर बनकर आया है, जब वे पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस धार्मिक भाव के साथ-साथ इस पर्व में फैशन और परंपरा का मेल भी साफ तौर पर नजर आता है। इसी को लेकर बाजारों में सजावट, कपड़े, चूड़ियां, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर और पूजा सामग्री की खरीदारी पूरे चरम पर है।

पूजन सामग्री से लेकर श्रृंगार तक, हर चीज की हो रही खरीदारी

बाजारों में इस समय पूजन सामग्री से लेकर श्रृंगार के सामान की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखी जा रही है। करवा, चलनी, दीया, मिट्टी के करवे, रोली, चावल, हल्दी, सिंदूर, मेहंदी, नारियल इत्यादि की खरीदारी जोरों पर है। दुकानदारों के अनुसार, इस बार पूजन थाल और करवों में खास डिजाइन वाले आइटम अधिक बिक रहे हैं।

साथ ही महिलाएं अपने श्रृंगार की तैयारियों में भी कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। चूड़ियों की दुकानों पर रंग-बिरंगी चूड़ियों की भरमार है। लाल, हरे, सुनहरे और अन्य पारंपरिक रंगों की चूड़ियों की मांग सबसे अधिक है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। हार, झुमके, मांगटीका, नथ, बाजूबंद, पायल जैसे पारंपरिक गहनों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है।

ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग, दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत

शहर के लगभग सभी प्रमुख ब्यूटी पार्लरों में करवा चौथ के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है। महिलाएं इस दिन खास दिखने के लिए पहले से ही अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग, फेशियल और मेकअप के लिए स्लॉट बुक करवा रही हैं। पार्लर संचालकों के अनुसार, इस समय सबसे ज्यादा मांग मेहंदी डिजाइन और हेयर स्टाइलिंग की है। कई महिलाएं इस दिन के लिए पारंपरिक मेकअप के साथ-साथ मॉडर्न टच भी चाहती हैं।

फुटपाथी दुकानों से लेकर ब्रांडेड शोरूम तक सजी रौनक

करवा चौथ की खरीदारियों को लेकर बाजारों में स्थायी दुकानों के साथ-साथ फुटपाथी दुकानदारों की भी चांदी हो रही है। खासकर साड़ी, लहंगा, ड्रेस मटेरियल और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की आवाजाही बढ़ गई है। इस बार ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ-साथ रेडीमेड लहंगा-चोली की मांग भी काफी ज्यादा है। रेशमी, जरी की साड़ियों और चमकदार फैब्रिक वाले परिधान खरीदने के लिए महिलाएं विशेष उत्सुकता दिखा रही हैं।

कुछ दुकानदारों ने बताया कि इस बार युवतियों में भी इस पर्व को लेकर खासा उत्साह है। वे पारंपरिक परिधानों को मॉडर्न स्टाइल में पहनने के लिए तैयार हैं। ऐसे में डिजाइनर ब्लाउज, कढ़ाईदार दुपट्टे और फैंसी ज्वेलरी की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

ऑनलाइन शॉपिंग का भी दिखा असर, लेकिन बाजारों की रौनक अलग

हालांकि डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी खूब ली जा रही है, लेकिन त्योहार की गरिमा को देखते हुए शहर की महिलाएं अभी भी बाजार में जाकर खुद से पसंद की चीजें खरीदना अधिक पसंद कर रही हैं। उनका कहना है कि बाजार जाकर खरीदारी करने का जो आनंद है, वह ऑनलाइन शॉपिंग में कहां।

मेहंदी और पारंपरिक रिवाजों को लेकर युवतियों में भी उत्साह

करवा चौथ को लेकर युवतियों में भी खास उत्साह देखा जा रहा है। चाहे वे अविवाहित हों या नई-नई शादीशुदा, सभी इस पर्व को उत्सव की तरह मना रही हैं। हाथों में मेहंदी रचाने के लिए बाजारों में मेहंदी कलाकारों के चारों ओर भीड़ लगी रहती है। डिजाइनर मेहंदी के लिए कई युवतियां तो पहले से ही अपॉइंटमेंट लेकर आ रही हैं। इस बार अरेबिक, इंडो-वेस्टर्न और ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइनों की मांग सबसे ज्यादा है।

करवा  चौथ सामग्री विक्रेता लाली बाई ने हलचल को बताया क‍ि पूजन सामग्री के लिए पूरा सेट दो सौ रुपए व डेढ सौ रुपए  तक उपलब्‍ध है। केवल छलनी लेने पर तीस, पचास व साठ रुपए तक की उपलब्‍ध है। केवल करवा बीस व तीस रुपए तक म‍िल रहा है।



Similar News