भीलवाड़ा NSUI ने मशाल जुलूस निकाल कर मनाया स्थापना दिवस

By :  vijay
Update: 2025-04-09 18:11 GMT
भीलवाड़ा NSUI ने मशाल जुलूस निकाल कर मनाया स्थापना दिवस
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | NSUI प्रदेश सचिव पुरण मल गाडरी व यूथ कांग्रेस जिला महासचिव बनवारी गाडरी के नेतृत्व में NSUI ने सूचना केंद्र चौराहा से रेलवे स्टेशन तक मशाल जुलूस निकाल कर डा.अम्बेडकर साब को माल्यार्पण किया।

Nsui पूर्व जिला रितेश गुर्जर ने बताया कि 9 अप्रैल 1971 को nsui की स्थापना पाकिस्तान को घुटनों पर लाने वाली आयरन लेडी भारत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी

Nsui पूर्व प्रभारी राकेश शर्मा जेतारण ने बताया कि आज nsui अपनी 55 वर्षों की गौरव गाथा का जश्न मना रहा है nsui एक ऐसा संगठन हे जिसने हमेशा छात्रों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी हे हमे गर्व हे कि हम ऐसे संगठन के कार्यकर्ता हे।

इस दौरान :- किशन भाट,विजेश खटीक,राजू गाडरी,सुनील जात,लोकपाल,अर्पित,धर्मराज,कमलेश, घनश्याम,रघुवीर,देवीलाल,दिलीप, काना,भेरू,नरेश पांचाल,धर्मा,इशू सिंह,यशपाल खारोल,बबलू,मोहन,राहुल,अभिषेक,गोलू,आदि  |

Tags:    

Similar News