नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति में रंगेगा भीलवाड़ा, रविवार को होगी भव्य भक्ति संध्या
भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा में रविवार की रात भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भगवान एवं श्री नाकोड़ा भैरव देव की चल प्रतिमा के भीलवाड़ा आगमन के उपलक्ष्य में नववर्ष की प्रथम सर्व कष्टनिवारक महामंगलकारी श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बापूनगर स्थित श्री संभवनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के बाहर रविवार शाम 7 बजे से आयोजित होगा।
आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नाकोड़ा भैरव के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर के प्रमुख भजन गायक पहली बार एक साथ एक मंच पर प्रस्तुति देंगे। प्रसिद्ध भजन गायक गणेश सुराना (लंकेश), मनीष सोनी, निशा हिंगड़ और नाहर सिस्टर्स नाकोड़ा पार्श्व भैरव की स्तुति में भजनों की प्रस्तुति देंगे। संगीत संयोजन में भोलू गन्धर्व, गोविन्द गुरावा की टीम एवं श्री कृष्णा साउंड का सहयोग रहेगा।
आयोजन समिति के अनुसार दरबार की विशेष सजावट की जाएगी तथा मंदिर में विराजमान परमात्मा की विशेष अंगरचना होगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए शहरभर के नाकोड़ा भैरव भक्त समर्पित भाव से जुटे हुए हैं। युवा कार्यकर्ताओं के साथ विमलनाथ महिला मंडल को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से परिवार सहित भक्ति संध्या में उपस्थित होने की अपील की है।