भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की सातों शाखाओं की समन्वय बैठक शुक्रवार रात्रि शास्त्रीनगर स्थित परिषद भवन में शहर समन्वयक श्याम कुमावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शहर समन्वयक कुमावत ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को शाहपुरा में आयोजित होने वाली कुटुंब प्रबोधन कार्यशाला में भीलवाड़ा की सभी शाखाओं से बड़ी संख्या में सदस्य भाग लेंगे, जिसमें प्रताप, सुभाष, भगत सिंह और आजाद शाखा सहित सभी शाखाओं ने अपनी अनुमानित संख्या साझा की है।
इसी प्रकार, 12 फरवरी से शुरू होने वाले दिव्यांग शिविर की सफलता के लिए तय किया गया कि प्रत्येक शाखा से 5 से 10 समर्पित कार्यकर्ता शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। देशभक्ति के पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे शास्त्रीनगर स्थित परिषद भवन में विवेकानंद शाखा के संयोजन में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। ध्वजारोहण का संचालन रजनीकांत द्वारा तथा हॉल के कार्यक्रम का संचालन सुभाष एवं शिवाजी शाखा द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सभी शाखाओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बैठक में आगामी होली स्नेह मिलन कार्यक्रम हेतु स्थान चयन के लिए सुभाष शाखा तथा भजन गायकों के समन्वय के लिए भगत सिंह शाखा को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सातों शाखाओं के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।