भीलवाड़ा में यूआईटी की कार्रवाई पर बवाल: पुर रोड पर अवैध डिवाइडर कट बंद करने का विरोध, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Update: 2026-01-17 07:42 GMT

भीलवाड़ा (पुनीत जैन)। भीलवाड़ा-गंगापुर मार्ग पर स्थित बिलिया कस्बे में आज उस समय माहौल गरमा गया जब नगर विकास न्यास (UIT) की टीम अवैध डिवाइडर कट को बंद करने पहुंची। प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने पुर रोड पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

हादसों को रोकने के लिए की जा रही थी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, नगर विकास न्यास की टीम पुर रोड पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा ऑडिट के तहत अवैध रूप से खोले गए डिवाइडर कट को बंद करने की मुहिम चला रही थी। इसी कड़ी में जब टीम बिलिया कस्बे में अवैध रूप से खुले एक कट को बंद करने पहुंची, तो वहां के लोग आक्रोशित हो उठे।

सड़क पर उतरीं महिलाएं, लगा लंबा जाम

प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन ने बड़ा रूप ले लिया और ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन में पुरुषों के साथ स्थानीय महिलाएं भी बड़ी संख्या में सड़क के बीचों-बीच बैठ गईं।

लोगों का तर्क: व्यवसाय और आवागमन होगा प्रभावित

विरोध कर रहे दुकानदारों का कहना है कि डिवाइडर कट बंद होने से उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा और स्थानीय लोगों को लंबा चक्कर लगाकर आना-जाना होगा। वहीं प्रशासन का तर्क है कि ये अवैध कट आए दिन होने वाले सड़क हादसों का मुख्य कारण बन रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी और समझाइश के प्रयास जारी थे।

क्षेत्र की हर हलचल और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

Similar News