वेद संस्थान में मकर संक्रांति मनाने को लेकर बैठक का आयोजन

Update: 2026-01-13 14:43 GMT

बड़लियास (रोशन वैष्णव) वेद संस्थान बरूंदनी में मकर संक्रांति पर्व को हरउल्लास से मनाने को लेकर बैठक का आयोजन संस्था अध्यक्ष राधेश्याम पंचोली की अध्यक्षता की गई बैठक । में डॉ. सत्यनारायण दुबै वेद विद्यालय, वरीष्ठोपाध्याय संस्कृत विद्यालय, ब्रह्मर्षि डॉ. बदरीनारायण पंचोली वैदिक कौशल पाठशाला के सभी कर्मचारियों मौजूद रहे। मुरलीधर पंचोली ने बताया कि शिवप्रकाश तिवाड़ी ने मकर संक्रान्ति पर्व को शास्त्रोक्त विधि से धुमधाम से मानने के लिए प्रस्ताव रखा ।

प्राचार्य कैलाश जोशी ने पूजा उपरान्त गिल्ली डंडा, सीतोलिया, व गोटा दड़ी जैसी पारम्परिक खेल प्रतियोगिता मनाने के लिए भी जोर दिया । बैठक के निर्णयानुसार मकर संक्रान्ति पर पंडित रतन लाल शर्मा, हिंगोनिया के सानिध्य में भगवान महादेव का गाय के साथ अभिषेक से विशेष पूजा व नवग्रहों के अधिपति भगवान सूर्य नारायण की पूजा का महत्व है, उस दिन जन कल्याण की भावना, राष्ट्रसमृद्धि के संकल्प के साथ अध्ययनरत छात्रों व वेदाध्यापकों द्वारा 3100 आदित्य हृदय स्त्रोत्र व 3100 चाक्षुसीविद्या के पाठ के साथ दशांश हवन हेतु 51 कुण्डीय एक दिव सात्मक यज्ञ होगा सुबह 8 बजे से 11:30 बजे तक होगी। जिसमें प्रसिद्ध व सिद्ध सन्तों के साथ प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे ।

साथ ही उक्त सभी पारम्परिक खेलों के प्रोत तिल गुड़ के लड्डु का प्रसाद वितरित होगा।संस्था के उपाध्यक्ष वेणुगोपाल पंचोली ने बताया कि इस दिन वस्त्र, तिल आदि दान का विशेष महत्व है, यदि कोई ब्राह्मण छात्रों को दान देना हो तो स्वागत है। बैठक में नीलांबर त्रिपाठी उदय लाल शर्मा कैलाश चंद्र शर्मा बृजमोहनशर्मा, रतनलाल शर्मा सहित संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Similar News