
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा के पास बाइक गाय से टकराई गई, जिसमें बाइक सवार दो गंभीर घायल हो गए ।ग्रामीणों ने जिसकी सूचना एम्बुलेंस व सवाईपुर चौकी पुलिस को दी । सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पंहुची । पुलिस ने बताया कि बनकाखेड़ा के पास बाइक गाय से टकरा गई, इसमें बाइक सवार विष्णु उम्र 30 वर्ष निवासी रायपुर व जानी उम्र 30 वर्ष निवासी मांडल घायल हो गए, घायल सवाईपुर 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया, वही बाइक को पुलिस चौकी लाकर खड़ा किया ।।