
आकोला (रमेश चंद्र डाड ) कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर स्थित थाना परिसर में परिंडे लगाओ अभियान के तहत जय कल्याण मानस मंडल के तत्वावधान में परिंडे लगाए गए जय कल्याण मानस मंडल के प्रदेशाध्यक्ष तेजेन्द्र दाधीच ने बताया कि कोटड़ी थाना परिसर में थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में परिंडे लगाए गए जय कल्याण मानस मंडल रासेड के प्रदेशाध्यक्ष तेजेन्द्र दाधीच ने बताया कि अब गर्मी शुरू हो गई है पक्षी पानी कै लिए भटकते है पक्षियों के लिए पानी शुलभ उपलब्ध हो सके ईसको लेकर मंडल द्वारा 2100 परिंडे विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे ईसी अभियान के तहत थाना परिसर सहित कौटडी क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे लगाए गए थाना प्रभारी मीणा ने कहा कि परिंडे लगाने के साथ ही समय समय पर पानी की आपूर्ति करे तथा पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाना पुण्य का काम है हर मनुष्य को अपने घर खेत जहा भी छाव दिखे वहा परिंडे लगाकर पुण्य कमा सकते है परिंडे लगाने के दौरान नारायण सिंह दुर्गेश खटीक समाचार प्लस के संवाददाता महावीर वैष्णव सहित अन्य समाज सेवी मोजूद थे