भाजपा की समीक्षा बैठक एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन आज, सांसद सीपी जोशी आएंगे

Update: 2025-09-20 14:55 GMT


भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन की समीक्षा बैठक एवं जिला कार्यालय पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर रविवार प्रातः 10.15 बजे किया जाएगा।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि सांसद सीपी जोशी पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उसके पश्चात पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ सेवा पखवाड़े के तहत अभी तक आयोजित कार्यक्रमों एवं अन्य अभियानों की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियो सहित अपेक्षित पदाधिकारी, अभियानों के संयोजक, सहसंयोजक, पार्षदगण आदि सहभागिता निभाएंगे।

आसींद और शाहपुरा विधानसभा के भाजपाइयों ने देखी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा जिला संगठन द्वारा आईनॉक्स सिनेमा में दिखाई जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म चलो जीते है का स्पेशल शो दूसरे दिन शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं तीसरे दिन आसींद विधानसभा क्षेत्र के भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं विधायक सांखला के नेतृत्व में देखा।

Tags:    

Similar News