बीजेएस का भीलवाड़ा में दो द‍िवसीय प्रांतीय अधिवेशन रव‍िवार से, सामाजिक सरोकारों पर होगा मंथन

Update: 2025-08-16 12:53 GMT

भीलवाड़ा (हलचल)। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन "निश्चय - प्रतिज्ञा से पुरुषार्थ की ओर 17 एवं 18 अगस्त को कोटा रोड स्थित यश विहार में आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में राजस्थान प्रान्त के विभिन्न चेप्टर्स से लगभग 215 सदस्य भाग लेंगे, जिसमें *स्मार्ट कपल*, *स्मार्ट गर्ल्स* कार्यक्रमों के साथ ही समाजहित के कई मुद्दों पर चर्चा और ठोस निर्णय लिए जाएंगे।

बीजेएस के प्रांतीय अध्यक्ष श्रवण दुगड़ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अधिवेशन में कुल 40 चेप्टर्स के 225 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। स्मार्ट कपल कार्यक्रम के माध्यम से पारिवारिक एकता और संवाद पर विशेष जोर रहेगा, वहीं कोटा में प्रस्तावित परिचय सम्मेलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। पहले दिन कुल पाँच सत्र आयोजित होंगे और दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जाएगा।

बीजेएस की सामाजिक उपलब्धियां

दुगड़ ने बताया कि 1985 में स्थापित बीजेएस आज देश के 12 राज्यों में 1000 से अधिक चेप्टर्स के माध्यम से 70 हजार से ज्यादा सदस्यों को जोड़कर शैक्षिक, सामाजिक और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप्स* के माध्यम से अब तक देशभर में 12 लाख से अधिक बेटियों को सशक्त किया जा चुका है। भीलवाड़ा में यह आंकड़ा 12 हजार से अधिक है।

प्रांतीय महामंत्री आतिश लोढ़ा ने बताया कि राजस्थान में वर्तमान में बीजेएस के 45 चेप्टर्स, 17 महिला शाखाएं एवं 6 युवा शाखाएं कार्यरत हैं, और केवल सात माह में 203 प्रोजेक्ट्स पूरे कर संगठन ने उल्लेखनीय कार्य किया है।

अधिवेशन की प्रमुख गतिविधियां

भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष अनिल कोठारी के अनुसार अधिवेशन का शुभारंभ 17 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण से होगा। इसके बाद नवकार महामंत्र के साथ स्वागत सत्र और बीजेएस की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके बाद विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों के उद्बोधन, डिजिटल गुरुवाणी, महिला एवं युवा शाखाओं के विशेष सत्र, प्रजेंटेशन राउंड्स, ओपन हाउस, पैनल डिस्कशन और अंत में अवार्ड सेरेमनी के साथ अधिवेशन का समापन होगा।

महिला शाखा अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बताया कि दूसरे दिन सुबह सामयिक साधना एवं अहिंसा वाक के साथ दिन की शुरुआत होगी। तत्पश्चात बीटूबी मीटिंग, नेशनल एमडी का उद्बोधन और विभिन्न प्रजेंटेशन राउंड्स आयोजित होंगे।

प्रेसवार्ता में प्रांतीय संरक्षक राजेंद्र गोखरू भीलवाड़ा शाखा संरक्षक आर. एल. टुकलिया, युवा शाखा अध्यक्ष राजकुमार लोढ़ा, शाखा मंत्री अरविंद झामड़ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News