बाक्सर प्रियांशी को नेशनल केवी में स्वर्ण पदक
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-14 13:26 GMT
भीलवाड़ा। बाक्सर प्रियांशी को नेशनल केवी में स्वर्ण पदक मिला। बाक्सिंग कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि झांसी में आयोजित 53 वी नेशनल बाक्सिंग इवेंट 2024 में अन्डर -19 में आसाम की बाक्सर को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कोच कोली ने बताया कि बाक्सर तन्मय पारीक और अमोलिका कोली ने जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्या भारती विद्यालय की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर पदक प्राप्त किया।