प्रोसेस हाउसों की अतिरिक्त लेवी के विरोध में व्यापारियों ने दी फैक्ट्रियां बंद करने की चेतावनी
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन ने प्रोसेस हाउसों द्वारा एक अक्टूबर से लागू की गई 2 प्रतिशत अतिरिक्त लेवी का कड़ा विरोध जताया है। फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्याम चांडक ने पत्रकार वार्ता में चेतावनी दी कि यदि दो दिन में प्रोसेस हाउसों ने यह लेवी वापस नहीं ली, तो 5 अक्टूबर रविवार से फैक्ट्रियां अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएंगी।
चांडक ने कहा कि दिवाली सहित कई त्योहारी सीजन नजदीक हैं, और ऐसे समय पर सभी प्रोसेस हाउसों द्वारा मनमाने ढंग से 2 प्रतिशत अतिरिक्त लेवी लगाना अनुचित है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय का सभी कपड़ा निर्माता विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रोसेस हाउसों से कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, फेडरेशन की कमेटी ने भी संवाद किया, लेकिन फिर भी प्रोसेस हाउसों ने लेवी हटाने से साफ इंकार कर दिया। संस्थापक सदस्य रामेश्वर काबरा ने कहा कि यह निर्णय न्यायोचित नहीं है और व्यापारियों पर एकतरफा बोझ थोपने जैसा है।
महासचिव प्रेमस्वरूप गर्ग ने बताया कि इस फैसले से हजारों कपड़ा व्यापारी प्रभावित होंगे, क्योंकि वे प्रोसेस हाउस की सेवाओं पर निर्भर हैं। यदि लेवी वापस नहीं ली गई तो उत्पादन गतिविधियां ठप हो जाएंगी, जिससे हजारों मजदूरों के रोजगार पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली जैसे त्यौहारों पर स्थानीय बाजार और व्यापारिक माहौल पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
पत्रकार वार्ता में फेडरेशन के कार्यवाहक महासचिव अंकित शर्मा, उपाध्यक्ष गजानंद बजाज और लघु उद्योग भारती के महेश हुरकट भी मौजूद रहे। इससे पूर्व फेडरेशन के बैनर तले सभी व्यापारियों की एक बैठक मुखर्जी पार्क में आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रोसेस हाउसों की इस अतिरिक्त लेवी का विरोध किया गया।
