नाकाबंदी के दौरान पकड़ी फर्जी नंबर प्लेट लगी कार, तस्करी में आने वाली थी काम :2 युवक गिरफ्तार

Update: 2025-08-01 17:59 GMT

भीलवाड़ा जिले की  मांडल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक फर्जी नंबर प्लेट लगी कार  को भी जब्त कर कार सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया।। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहचान छुपा कर डोडा-चूरा खरीदने जा रहे थे।

मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताय की मांडल थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक जयपुर नंबर की कार को रोक कर तलाशी ली। कार में बैठे दो युवकों से कार के डॉक्यूमेंट मांगे तो इन्होंने एक आरसी बताई जो डाउटफुल लगी। इस पर पुलिस ने कार के इंजन नंबर और चेसिस नंबर को आरसी के साथ चेक किया जो डिफरेंट पाए गए।

ई-चालान मशीन से कार के नंबर प्लेट जांची

पुलिस ने ई-चालान मशीन से कार के नंबर प्लेट और चेसिस नंबर की जांच की जो दिल्ली रजिस्ट्रेशन की पाई गई। पुलिस ने कार और फर्जी आरसी को जब्त किया और कार में सवार  दिनेश (34) पुत्र बाबूलाल बिश्नोई निवासी जोधपुर और विष्णु (25 ) पुत्र रामलाल बिश्नोई निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया है।।प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि कार का प्रयोग तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस दोनों से डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है ।


Similar News