तीज का पर्व मनाया
By : vijay
Update: 2025-08-12 19:03 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं ने तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। महिलाओं ने व्रत उपवास रखा तथा तीज माता की पूजा अर्चना की।।लड्डू व सतु का भोग लगाया। महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा की पूजा के दौरान काचरा नींबू मोती सातु लाल कपड़ा दीपक और नीम की पत्ती से पूजा कि चांद को देखकर अर्घ्य दिया महिलाओं द्वारा झूला भी झूला गया। इस दोहराना अनिता पंचोली मनिषा भट्ट सीमा लढा़ शारदा कृष्णा राधा लाड़ गट्टानी सीमा यशोदा गट्याणी पार्वती सोनी आदि ने पूजा अर्चना की।




