भीलवाड़ा में चेन स्नेचिंग का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, पांच वारदातें कबूल

Update: 2025-08-16 07:34 GMT

भीलवाड़ा। शहर में महिलाओं के गले से चेन छीनने की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसटी टीम और भीमगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है, साथ ही इन्होंने पूछताछ में कुल पांच चेन स्नेचिंग की घटनाएं कबूल की हैं।

भीमगंज थाने के एएसआई अंबालाल ने बताया कि पीड़िता अप्राजिता मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 3 जुलाई 2025 की रात को वह मार्केट से अपने घर नेहरू विहार लौट रही थीं। तभी बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी का पीछा करते हुए उनके गले से करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एक विशेष टीम गठित की। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसके आधार पर संदिग्धों की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को डिटेन किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया और पीड़िता की चोरी हुई चेन भी बरामद कर ली गई। इसके अलावा उन्होंने प्रतापनगर, कोतवाली समेत अन्य क्षेत्रों में भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस को संदेह है कि इनसे और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है, जिसके लिए डिटेल जांच जारी है।

पीड़िता अप्राजिता मिश्रा ने बताया कि, “मैं जैसे ही घर के पास पहुंची, बाइक सवार बदमाशों ने मेरा पीछा किया और गले से चेन छीनकर भाग गए। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई के बाद पुलिस ने मेरी चेन मुझे वापस दिलाई। मैं पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार प्रकट करती हूं।”


Tags:    

Similar News