खारोल | खारोल समाज की चांन्दराश कमेटी के चुनाव रविवार को चांन्दराश मंदिर परिसर में सम्पन्न हुए। मातृकुंडिया कमेटी, शाकंभरी युवा सेना संगठन एवं समाज के अनेक गांवों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई।
अध्यक्षता मातृकुंडिया कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल पिछोरिया खेड़ा, शाकंभरी युवा संगठन अध्यक्ष प्रकाश चंद्र चीड़ खेड़ा एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बद्रीलाल रेवासिया ने की। पूर्व कमेटी को निरस्त कर सर्वसम्मति से नई कमेटी गठित की गई।
नई कमेटी में अध्यक्ष मांगीलाल खारोल (करेड़ा), उपाध्यक्ष ऊदे लाल (खेमाणा), कोषाध्यक्ष ऊदे लाल (घोडास हनुमान जी का खेड़ा), सचिव कन्हैया लाल (स्हे) तथा सह-कोषाध्यक्ष धर्मराज (लोहारिया) को नियुक्त किया गया।
चुनाव में करेड़ा, जाटों का निंबाड़ा, नेगड़िया, कुराछो का खेड़ा, मदनपुरा, बाकली, नाहरगढ़, लेसवा, टहुका, चीड़ खेड़ा, सिंगपुर, गंगापुर, लादवास सहित कई गांवों के समाजजनों ने भाग लिया।