चारभुजा सत्संग मंडल महिला ने निकाली कावड़ यात्रा

Update: 2025-07-28 13:39 GMT



पुरउपनगर में सोमवार को चारभुजा सत्संग मंडल महिलाओं ने धूमधाम से कावड़ निकाली जिसमे सभी महिला एक समान पीले रंग की पोशाक में थी कावड़ यात्रा चारभुजा मंदिर पुर में से शुरू होकर ढोल व भोले के नारों के साथ अंदर से जगह जगह फुलो के स्वागत के साथ गुपेश्वर महादेव पुर पहुंचकर भगवान के जल अभिषेक किया और भजन कीर्तन के साथ भोलेनाथ परिवार की आरती की और भोग चढ़ाया ।कार्यक्रम में पुर की सभी सभी महिला का पूरा सहयोग रहा

Tags:    

Similar News