भीलवाड़ा।आदर्श व्यवस्था निर्माण करना है तो हमारे व्यक्तिगत जीवन में भी आदर्श प्रस्तुत करना होगा । व्यवस्था परिवर्तन के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है, उसके लिए संकल्प जरूरी है । बिना संकल्प कभी व्यवस्था परिवर्तन नहीं हो सकती । आज आवश्यकता है ग्राम विकास की, जिस दिन गांव में अच्छी शिक्षा, रोजगार अच्छी सामाजिक व्यवस्था हो जाएगी उस दिन गांव आत्मनिर्भर बन जाएंगे । यह बात आरसीएम वर्ल्ड में चल रहे सुविचार अभियान के समापन सत्र में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैया जी जोशी ने कहीं । उन्होंने कहा कि हमारे गांव का विकास हम करेंगे इस सूत्र को लेकर हमें गांव-गांव जाना है । गांव का विकास गांव के व्यक्ति की ही कर सकते हैं बाहर का व्यक्ति नहीं । भूमि का सुपोषण केवल गोबर और गोमूत्र से होने वाला है और किसी से नहीं । गो का संबंध भूमि से है, स्वास्थ्य से हैं, पर्यावरण से हैं, आर्थिक समृद्धि से हैं । स्वस्थ जीवन के लिए गो आवश्यक है । गाय स्वदेशी नस्ल की ही उपयोगी है विदेशी नस्ल की नहीं । उन्होंने आगे कहा है कि आज हमें गो भक्त, गो सेवक, गो पालक और गौ रक्षक बनने की आवश्यकता है जिससे गो संवर्धन हो सके । पर्यावरण के विषय में जोशी ने कहा कि व्यक्ति ने अपने ही कर्मों से इस पर्यावरण के सामने संकट खड़ा किया है । पर्यावरण में एक सूत्र है, जीवन रक्षा के लिए प्रदूषण मुक्त । प्रदूषण के लिए हर व्यक्ति ही जिम्मेदार है । हर व्यक्ति प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए प्रयास करेगा तभी प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण युक्त वातावरण बन पाएगा । हमने अपनी ही भिन्न आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पृथ्वी के साथ खिलवाड़ किया । हमने लेना स्वीकार किया देना भूल गए । हमने अपने लालच के लिए ऐसे निर्णय किये जो नष्ट नहीं हो सकते, उसी का ही दुष्परिणाम हम भुगत रहे है । आज प्रकृति में जो उत्पन्न है वह नष्ट होगा लेकिन हमने प्रकृति के खिलाफ निर्माण कर प्रकृति के साथ अन्याय किया उसी का परिणाम प्रकृति समय समय पर देती आई है । कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्र के तीनों प्रांत चित्तौड़, जयपुर और जोधपुर के पर्यावरण, गौ सेवा, ग्राम विकास व किसान संघ का समग्र प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । चित्तौड़ प्रांत से गणेश लाल, जोधपुर से पुनमाराम, जयपुर से सतीश कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा चारागाह, जल संरक्षण, रसायन मुक्त खेती से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर उनकी भैया जी जोशी ने जिज्ञासाओं का समाधान किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया । कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्र संघ चालक डॉ रमेश अग्रवाल, क्षेत्र कार्यवाहक जसवंत खत्री, अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना, सरोज देवी फाउंडेशन के संरक्षक तिलोकचंद छाबड़ा, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के स्टेट हेड शांतनु राय सिंन्हा, जलधारा संस्थान के महेश नवहाल, क्षेत्र गौ सेवा प्रमुख राजेंद्र पामेचा, किसान संघ के परमानन्द, विनोद गोखरू, राजेंद्र काबरा, पर्यावरण गतिविधि चित्तौड़ प्रांत संयोजक अशोक अहीर, किसान संघ के सोहन सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम के पश्चात राजस्थान क्षेत्र से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को माकड़िया (माण्डलगढ़) चारागाह दर्शन करवाया गया ।