भीलवाड़ा। नेशनल हैराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस उतर आई है। जिला कांग्रेस ने आज जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में शास्त्रीनगर स्थित आयकर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेष के चलते नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी और अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का मनमाना उपयोग करते हुए चार्जशीट पेश की गयी है। पीसीसी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार भीलवाड़ा में जोरदार तरीके से इस कार्यवाही का विरोध किया गया। त्रिपाठी ने कहा कि कॉंग्रेस और गाँधी परिवार ऐसी कार्यवाही से ना कभी डरे और ना ही कभी डरेंगे। मोदी सरकार की कानून विरोधी ऐसी कार्यवाही का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी।
चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि पीसीसी सचिव एवं भीलवाड़ा जिला सह प्रभारी रंजना गौतम, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक,महेश सोनी, नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, मधु जाजू, मंजू पोखरणा, मुकेश खोईवाल, राजकुमार, लादूराम खोखर सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।