गुलाबपुरा में बड़ा हादसा टला:: NH-48 पर चलती कंटेनर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Update: 2025-08-01 12:29 GMT

 भीलवाड़ा हलचल  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर गुलाबपुरा क्षेत्र के तस्वारिया चौराहे के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा से मुंबई चावल लेकर जा रहा एक कंटेनर अचानक आग की चपेट में आ गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर में आग लगते ही वाहन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे के दौरान चालक  मोहम्मद अफताब  ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

 


 

Tags:    

Similar News