गुलाबपुरा में बड़ा हादसा टला:: NH-48 पर चलती कंटेनर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
भीलवाड़ा हलचल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर गुलाबपुरा क्षेत्र के तस्वारिया चौराहे के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा से मुंबई चावल लेकर जा रहा एक कंटेनर अचानक आग की चपेट में आ गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर में आग लगते ही वाहन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे के दौरान चालक मोहम्मद अफताब ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।