
भीलवाड़ा | शहर के वार्ड 42 में आज कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसे देख लोगों ने बहुत सराहा और इसे नवाचार बताया. वाक्या वार्ड 42 में स्थित हरि पिपलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र का है जहां नालियों की सफाई करते पार्षद रोमा लखवानी के पति गौभक्त किशोर लखवानी को देखा गया. दरसल वार्ड 42 में सफाई का ठेका वार्ड सफाई का ठेका 22 मार्च को ही खत्म हो गया था. वार्ड में सफाई ठेका खत्म हो जाने पर वार्ड में गन्दगी व्याप्त हो जाने पर पार्षद पति और समाजसेवी लखवानी ने नगर निगम से ठेका होने तक वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की जिस पर निगम द्वारा 5 कर्मचारी वार्ड की सफाई के लिये भेजे गये इस पर वैकल्पिक व्यवस्था भी खत्म होने पर आज जब हरि पिपलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर पीपल के वृक्ष के पत्ते नाली से सफाई करते लखवानी ने पंडित जी को देखा तो लखवानी ने पंडित जी से पावड़ी मांगकर खुद ही नाली की सफाई शुरू कर दी.
लखवानी से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे देश के प्रधान मंत्री के स्वछता के संदेश से प्रेरित होकर इस काम में जुटे हैं और उन्हें खुशी है कि क्षेत्रवासी भी उनकी इस मुहिम में उनके साथ हैं.
लखवानी बताया कि जब मेरे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की स्वच्छता अभियान चलाकर देश की सफाई में हाथ बंटाते हैं तो हम तो उनके समक्ष कुछ भी नहीं है राष्ट्र की सेवा में हर देश की भागीदार हो तो राष्ट्र का विकास होता है.
उल्लेखनीय है कि पार्षद प्रतिनिधि वार्ड सहित नगर में चलने वाले निर्माण कार्यों की स्वयं मौके पर खड़े रहकर कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं.