स्कूली छात्रों का विवाद सुलझाने थाने गए पार्षद और थानेदार उलझे , माहौल गर्माया,प्रदर्शन
भीलवाड़ा( प्रहलाद तेली)
शुक्रवार को उदयपुर की तरह भीलवाड़ा में भी दो स्कूली छात्रों का विवाद सामने आया। इसके बाद भीमगंज थाने पर प्रदर्शन किया गया। थानाधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए। पार्षदों ने थाने के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया।
यहां शुक्रवार शाम एक ही स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच आपसी विवाद हो गया। पुलिस ने कुछ नाबालिग छात्रों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। इसमें दो स्टूडेंट ऐसे भी शामिल थे जो घटना में नहीं थे। उन्हें छुड़ाने के लिए वार्ड नंबर 50 के पार्षद उदय लाल, पार्षद पति देवेंद्र हाडा भीमगंज थाने पहुंच गये।
जब उन्होंने थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी को घटना से जुड़े तथ्य बताए तो जीवनानी ने उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया। इससे नाराज पार्षदों ने कुछ अन्य साथी पार्षदों को बुला लिया। पार्षद थाने के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। करीब 20 मिनट प्रदर्शन चला। इसके बाद दोनों पक्षों ने बात की और मामला शांत हो गया।
पार्षद उदय लाल ने बताया- मेरे वार्ड वार्ड 50 में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते वाले कुछ बच्चों के बीच आपसी विवाद था। पुलिस इस मामले में दो ऐसे बच्चों को लेकर आई थी जिनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था। यही बताने हम लोग थाने पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी ने हमारी बात को ढंग से नहीं सुना। हमारे बीच नोक-झोंक की हालत बनी। बाद में सुलह हो गई।
पार्षद पति देवेंद्र हाडा ने बताया- वार्ड नंबर 50 के पार्षद उदयलाल तेली का फोन आया था। बताया कि उनके वार्ड के कुछ बच्चों को भीमगंज थाना पुलिस बेवजह लेकर आई है। इसी मामले को लेकर हम यहां आए थे। लेकिन थानेदार के साथ हमारी कहासुनी हो गई। अब मामला शांत हो गया है।