संचेती समाज गौरव उपाधि से अलंकृत

By :  vijay
Update: 2025-04-16 15:34 GMT
संचेती समाज गौरव उपाधि से अलंकृत
  • whatsapp icon

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)जैन समाज के वरिष्ठ समाजरत्न दिनेश संचेती दिनकर को मेवाड़ के शत्रुंजय श्री मांडलगढ़ जैन तीर्थ पर सर्व समाज चौखले की मौजूदगी में आयोजित विशाल समारोह में हजारों की जनमेदनी के बीच "समाज गौरव" की उपाधि से अलंकृत किया गया। सर्व समाज के लोगों ने अनुमोदना अनुमोदना की स्वर लहरियो के साथ हाथ उठाकर समर्थन किया। श्री आदिनाथ महावीर जैन श्वेतांबर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजसिंह बूलिया महामंत्री राजेंद्र कुमार मारू, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी कुशलसिंह बूलिया, रणजीत सिंह बूलिया सहित पदाधिकारीगणों ने श्री संचेती को साफा बंधवाकर एवं शॉल माला द्वारा अभिनंदन कर समाज गौरव की उपाधि से विभूषित किया। जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण, तस्वीर अनावरण का भव्य कार्यक्रम हुआ एवं हजारों लोगों ने संचेती परिवार की ओर से आयोजित महाप्रसादी में शिरकत कर आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

Tags:    

Similar News