झालावाड़ स्कूल हादसे पर गहरा रोष मृतकों को मुआवज़े और सरकारी नौकरी की मांग
भीलवाड़ा -आज झालावाड़ के पीपरोड़ी में मासूम बच्चों की दर्दनाक दुर्घटना हादसा को लेकर पूरे राजस्थान में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर शिक्षामंत्री का पुतला जलाकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
संविधान बचाओं संघर्ष समिति के जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि झालावाड़ जिले के पिपलोदी स्थित सरकारी स्कूल में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे में 7 मासूम छात्रों की दुखद मृत्यु और कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने पर पूरे देश में गहरा रोष व्याप्त है। इस घटना ने सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही और सरकारी विभागों की नाकामी को उजागर कर दिया है। यह घटना तब हुई जब जर्जर हालत में पड़े स्कूल भवन में छात्रों को जबरन बैठाया गया था, जबकि छात्रों ने स्वयं इसकी खराब हालत के बारे में स्कूल स्टाफ को सूचित किया था। मृतक छात्र अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय से थे। इस घटना की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। लापरवाही बरतने वाले शिक्षा मंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।
भीम आर्मी के भीलवाड़ा जिला संयोजक पंकज डीडवानिया ने बताया कि ज्ञापन में - (1) प्रत्येक मृतक छात्र के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाने, (2) प्रत्येक मृतक छात्र के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाने, (3) गंभीर रूप से घायल हुए छात्रों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाने, (4) दोषी अधिकारियों प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी झालावाड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा सहायक अभियंता झालावाड़ और तत्कालीन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी सहित सभी निलंबित अधिकारियों के खिलाफ मासूम छात्रों की जान लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किये जाने एवं (5) भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए, राज्य भर में प्रत्येक वर्ष संबंधित स्कूल और ग्रामीणों की एक समिति बनाई जाए। यह समिति विद्यालय भवन की भौतिक गुणवत्ता रिपोर्ट तैयार कर संबंधित कलेक्टर और सरकार को सौंपेगी।
ज्ञापन में राज्य सरकार से विनम्र अनुरोध किया गया कि इन मांगों को तत्काल पूरा कर जनता के रोष को शांत किया जाए और मृतक छात्रों के परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान किया जाए। साथ ही, सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए उचित बजट भी जारी किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
ज्ञापन देने वालों में पंकज डीडवाना जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओं संघर्ष समिति, चिरंजी लाल बरौलिया जिला अध्यक्ष आज समाज पार्टी, चंद्र प्रकाश लोहार जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, एडवोकेट कन्हैया लाल रेगर, मनोहर लाल बैरवा, चांदमल, लोकेश सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
