गैरेज में खड़ी गाड़ी होने के बावजूद फास्टैग से टोल कटा

Update: 2025-12-29 07:38 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा बसपा जोन प्रभारी रामेश्वरलाल बैरवा ने ऑनलाइन टोल टैक्स प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी गाड़ी पिछले 24 तारीख से गैरेज में खड़ी है और उसके इंजन का काम चल रहा है। इसके बावजूद डाकन कोटड़ा टोल प्लाजा पर उनके फास्टैग खाते से 80 रुपये काट लिए गए, जो पूरी तरह अनुचित है।

उन्होंने बताया कि वाहन का नंबर RJ06UB5232 है और 28 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजकर 38 मिनट पर आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग के माध्यम से डाकन कोटड़ा टोल पर 80 रुपये का भुगतान दर्शाया गया है, जबकि उस समय वाहन गैरेज से बाहर निकला ही नहीं था।

इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह ऑनलाइन टोल टैक्स कटौती प्रणाली की गंभीर खामी को दर्शाता है। जब वाहन चल ही नहीं रहा है, तब टोल शुल्क काटा जाना आम नागरिकों के साथ अन्याय है।

Tags:    

Similar News