सड़क के बीचों-बीच बने गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

By :  vijay
Update: 2025-08-10 16:39 GMT
सड़क के बीचों-बीच बने गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा — सरस डेयरी के सामने सड़क के बीच बने गहरे खड्डे की वजह से बड़ा हादसा होते-होतेसड़क के बीचों-बीच बने गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता टल गया। गाँव मालोला के निवासी लक्ष्मण सिंह (सिल्वर बन्ना) और बबलू गुर्जर सरस डेयरी से सुखाडिया सर्कल की ओर जा रहे थे। अचानक खड्डे से टकराने पर बाइक का पिछला पहिया (रिंग) बेंट हो गया, जिससे बाइक लहराने लगी और पीछे से आ रही गाड़ियों से टक्कर का खतरा बन गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खड्डा लंबे समय से बना हुआ है और दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। निवेदन: सड़क विभाग व प्रशासन से अपील है कि इस खड्डे की तुरंत मरम्मत करवाई जाए ताकि लोगों की जान खतरे

बना रहता है 

Tags:    

Similar News