भीलवाड़ा | राजस्थान में मंसूरी समाज की तादाद लगभग 30 से 40 लाख है समाज का मुख्य व्यवसाय रजाई गद्दे बनाना तेल घाणी, एवं मजदूरी करना रहा है समाज शैक्षणिक आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है आजादी के बाद समाज का काफी पिछड़ापन हुआ है और विशेष तौर से पिछले 15 से 20 सालों में मशीनीकरण और औद्योगिक इकाइयों से उक्त समाज का व्यावसायिक धंधा संपूर्ण चौपट हो गया और आज यह समाज भारी बेरोजगारी की मार झेल रहा है राज्य सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में पिछड़े हुए अनेक समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए और राज्य सरकार द्वारा अनेक पिछड़े हुए समाजों के उत्थान हेतु कल्याणकारी योजनाएं लागू करने हेतु उक्त समाजों के लिए विकास बोर्ड, वीर तेजाजी बोर्ड देवनारायण बोर्ड, रजत कला कल्याण बोर्ड केश कला बोर्ड, के साथ-साथ अनेक बोर्ड बनाए हैं और उन समाजों के उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी कार्य किया, उसी के समान राजस्थान का संपूर्ण मंसूरी समाज भी लगातार पिछले 10 वर्षों से मंसूरी विकास बोर्ड के गठन करवाए जाने की राजस्थान के सरकार से लिखित में मांग करता आया है और संपूर्ण राजस्थान के सभी जिलों से जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञ्यापन प्रेषित कर चुका है इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता मुबारक मंसूरी ओपेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा और मंसूरी समाज के द्वारा इसी क्रम में जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा, संभागीय महोदय अजमेर अल्पसंख्यक मंत्री विधानसभा अध्यक्ष महोदय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर एवं राज्यपाल महोदय को लिखित में सैकड़ो पत्राचार कर चुका है और समय-समय पर ज्ञापन प्रेषित करते रहे हैं इसी संदर्भ में भीलवाड़ा जिले से पिछले ढाई वर्ष पूर्व 7 जून 2023 से 19 जून 2023 तक भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से विजयनगर नसीराबाद अजमेर किशनगढ़ एवं जयपुर मुख्यमंत्री आवास तक मंसूरी विकास बोर्ड के गठन कराए जाने हेतु मुबारक मंसूरी उपरेडा पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री आवास तक भीषण गर्मी में पैदल चलकर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और उनके साथ सैकड़ो की तादाद में मंसूरी समाज जयपुर मुख्यमंत्री महोदय जी से पैदल चलकर ज्ञापन प्रेषित कर इस क्रम में मिल चुका और इस दौरान मुख्यमंत्री महोदय ने पुर्व में 2 वर्ष पूर्व आश्वस्त भी किया कि मंसूरी समाज की उचित मांग को समय आने पर जरूर पूरा करेंगे लेकिन आज दिन तक उक्त समाज के लिए कोई भी कल्याणकारी योजना लागू नहीं की गई और नहीं मंसूरी विकास बोर्ड का गठन किया गया निवेदन है कि शीघ्र राजस्थान सरकार द्वारा मंसूरी विकास बोर्ड का गठन कराया जाए जिससे समाज आत्मनिर्भर बन सके और पिछड़े हुए मंसूरी समाज को राज्य और राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़कर राहत प्रदान करें