आरएमएसआरयू भीलवाड़ा यूनिट का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

कुलदीप सिंह नए सचिव और कपिल वर्मा कोषाध्यक्ष मनोनीत;

Update: 2026-01-12 13:02 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन (आरएमएसआरयू) की भीलवाड़ा यूनिट का वार्षिक सम्मेलन रविवार को पांसल रोड स्थित एक निजी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएमएसआरयू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड राकेश गालव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टर सुनील मित्तल उपस्थित रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव ने केंद्र सरकार द्वारा 29 श्रमिक कानूनों को खत्म कर नए लेबर कोड लागू करने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हाल ही में एसपीईएक्ट 1976 को खत्म किए जाने से सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉईज (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स) की नौकरियों की सुरक्षा और अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सभी साथियों से अपने हक के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

सम्मेलन के दौरान यूनिट सेक्रेटरी कॉमरेड रामेश्वर लाल जाट ने वार्षिक सचिव रिपोर्ट और कॉमरेड कपिल वर्मा ने कोषाध्यक्ष रिपोर्ट पेश की। सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने गहन चर्चा के बाद इन रिपोर्ट्स को सर्वसम्मति से पारित किया।

संगठन की मजबूती के लिए नई कार्यकारिणी में यूनिट सेक्रेटरी के लिए कॉमरेड कुलदीप सिंह कुलदीप सिंह व कोषाध्यक्ष के लिए कॉमरेड कपिल वर्मा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील मित्तल (आईएमए) ने स्वास्थ्य सेवाओं में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए डॉक्टर और एमआर के बीच आपसी समन्वय और स्वस्थ पेशेवर संबंधों पर अपना उद्बोधन दिया। स्टेट वर्किंग कमेटी मेंबर कॉमरेड महावीर पांडे ने आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

सम्मेलन में वरिष्ठ साथी कॉमरेड दिनेश जोशी, ललित शर्मा, रूपेश साहू, मुकेश शर्मा, राजेन्द्र पांडे, संदीप जैन, कार्तिक पुरोहित, दिनेश देवपुरा, अंकुर माहेश्वरी, गिरिराज मेघवाल और अरविंद गोयल सहित 125 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News