श्री चारभुजा सेवा संस्थान के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल चिकित्सा शिविर आयोजित

Update: 2026-01-12 13:43 GMT

भीलवाडा। शहर के सुवाणा कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को श्री चारभुजा सेवा संस्थान एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा निशुल्क परामर्श एवं जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें चिकित्सको द्वारा नेत्र,जनरल मेडिसिन,चर्म रोग, हड्डी रोग, नाक-कान -गला एवं स्त्री प्रस्तुति रोग संबंधी बीमारियों का परामर्श एवं निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई।

शिविर का शुभारंभ सरपंच अमित कुमार चौधरी एवं संस्था सचिव राजेश चौधरी ने किया। शिविर में सुवाणा कस्बे सहित आसपास के कई कस्बों के ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया। 250 से अधिक रोगियों को परामर्श दिया गया। जिनमें 3 दर्जन से अधिक रोगियों का ऑपरेशन हेतु चयन कर उन्हें निःशुल्क उदयपुर ले जाया गया। जहां उनका आधुनिक चिकित्सा पद्यति के माध्यम से ईलाज एवं आपरेशन किया जायेंगा। शिविर में डॉ.शुभम नागदा ,डॉ. रोहित सिंह,डॉ. जय राम बिश्नोई,डॉ. प्रवीण सिसोदिया ने सेवाएं दी। इस दौरान संस्था के संरक्षक जीवराज जाट,अध्यक्ष मथुरा लाल जाट,कोषाध्यक्ष पप्पू जलानिया व भंवर जलानियां सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। 

Similar News