भीलवाड़ा। राजस्थान के समस्त राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के समर्थन में भीलवाड़ा पेंशनर्स एसोसिएशन ने आज प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश पारीक के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने भीलवाड़ा एडीएम सिटी, श्रीमती प्रतिभा देवठिया को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नियमित पेंशन का भुगतान राज्य के कोषालय से करने की मांग की गई है। एसोसिएशन का कहना है कि विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने और पेंशन का भुगतान नियमित रूप से करवाने का आग्रह किया है।\n\nइस अवसर पर नारायण सिंह राठौड़, लोकेन्द्र सिंह, राधेश्याम चंदेल, अशोक सोनी एवं जोधसिंहि राठौड़ सहित कई पेंशनर्स उपस्थित थे।