बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर देविका का हुआ स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-07-28 14:45 GMT
बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर देविका का हुआ स्वागत
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |बॉक्सिंग कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि झांसी में आयोजित केन्द्रिय विद्यालय की 54वीं नेशनल स्पोटर्स मीट-2025 बालिका बॉक्सिंग इवेंट में रजत पदक जीत कर भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया। देविका ने जम्मू कश्मीर, आगरा, देहरादून के मुक्केबाजों पर जीत दर्ज करते हुए फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में वह गुरुग्राम की खिलाड़ी से नजदीकी अंतर से अंकों के आधार पर पिछड़ गई। राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की खबर मिलते ही भीलवाड़ा के खेल प्रेमियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर खेलप्रेमियों और प्रबुद्धजन ने भीलवाड़ा की बॉक्सर बेटी का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर फूल और मालाओं से लाद कर जबरदस्त स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा रितु शेखर, बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष राजेश शर्मा, पंकज श्रोत्रिय, राजेश शर्मा, धनश्याम सिंघीवाल, अनिल पुरी, उदय कुमावत, छगन माली, कुणाल ओझा, शंकर सिंह राठौड़, नवीन पारीक, क्षितिज कोली, रूद्र प्रताप सिंह, सागर कोली और मोनिका कोली ने जोर शोर से स्वागत व अभिनन्दन किया।

Tags:    

Similar News