डीएमएफटी फंड से जर्जर स्कूल भवनों की शीघ्र मरम्मत हो

Update: 2025-09-19 08:44 GMT

भीलवाड़ा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीतसिंह संधू, सांसद दामोदर अग्रवाल एवं विधायक अशोक कोठारी सहित जिले के जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में लंबे समय से जर्जर पड़े विद्यालय भवनों की तत्काल मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि इसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड का उपयोग किया जाए, जिससे शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। भीलवाड़ा में डीएमएफटी फंड में 2 हजार करोड़ से अधिक राशि जमा है। जाजू ने स्पष्ट किया कि यदि विद्यालय भवन मजबूत और व्यवस्थित होंगे तो अध्ययन का वातावरण भी बेहतर और उत्साहजनक बनेगा। जाजू ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर विद्यालयो को चिन्हित कर लिया गया है जिनकी शीघ्र गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करवाए जाने की आवश्यकता है। भवन के अभाव में अनेक विद्यालयों में विद्यार्थी खुले में पढ़ने को मजबूर हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में झालावाड़ जिले में एक विद्यालय भवन की छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

पर्यावरणविद् जाजू की इस मांग का उद्देश्य है कि भविष्य में झालावाड़ जैसी कोई घटना दोहराई न जाए और विद्यार्थी सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।

Tags:    

Similar News